Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा : कपुराई चौराहे के पास कार-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, ‘आप’ नेता समेत 3 की मौत

वडोदरा : कपुराई चौराहे के पास कार-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, ‘आप’ नेता समेत 3 की मौत

0
1154

वडोदरा: अहमदाबाद-वडोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद कपुराई चौराहे के पास आज तड़के एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गयी. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. Vadodara road accident 3 killed

वडोदरा में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर 

सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में आम आदमी पार्टी के नेता अशोक भाई गोदाणी जो सौराष्ट्र से अपने दो दोस्तों के साथ सूरत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आज सुबह कपुराई चौराहे के पास हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में अशोक गोदाणी और उनके दोनों दोस्त संजय गोदाणी और राजूभाई गोंडालिया की मौके पर मौत हो गई. आज सुबह तड़के कार जब कपुराई चौराहे के पास पहुंची तो चालक ने स्टीयरिंग से काबू खो दिया. जिसकी वजह से कार डिवाइडर को पार कर रोंग साइड में चलने लगी इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया. Vadodara road accident 3 killed

‘आप’ नेता समेत 3 की मौत Vadodara road accident 3 killed

कपुराई चौराहे के पास आज तड़के एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गयी. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में आम आदमी पार्टी के नेता अशोक भाई गोदाणी के साथ उनके दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई. Vadodara road accident 3 killed

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानिक लोगों ने राहत और बचाव काम शुरू कर दिया. उसके बाद हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पानीगेट पुलिस मौके पर पहुंची और 108 के जरिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सयाजी अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पानीगेट पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Vadodara road accident 3 killed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cyclonic-storm-knock/