Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में बढ़ा कोरोना का आंतक, काबू पाने के लिए लगाई गई धारा 144

वडोदरा में बढ़ा कोरोना का आंतक, काबू पाने के लिए लगाई गई धारा 144

0
880

वडोदरा: गुजरात में दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ कोरोना पर काबू पाने के लिए स्वैच्छिक तालाबंदी का ऐलान किया जा रहा है.

वहीं दूसरी तरफ वडोदरा में कोरोना पर काबू पाने के लिए धारा 144 लागू की गई है. 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक पूरे शहर में धारा 144 लागू रहेगा.

वडोदरा शहर के पुलिस आयुक्त ने जारी किया अधिसूचना

वडोदरा शहर के पुलिस आयुक्त आर.बी. ब्रह्मभट्ट ने एक अधिसूचना जारी करके वडोदरा में धारा 144 लागू करने का ऐलान किया.

शहर में 144 लागू होने की वजह से अब बैठक, रैलियाँ, जुलूस आदि को करने की इजाजत नहीं जाएगी. इस धारा के बाद एक जगह पर चार से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो पाएंगे.

वड़ोदरा में अब तक कुल 11,147 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 1,702 मामले एक्टिव हैं. जबकि 172 की मौत हो चुकी है. जबकि 9,273 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार निजी स्कूलों की फीस में 25 % कटौती का कर सकती है फैसला

कुल टेस्ट की संख्या 40 लाख के पार

उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 61,904 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इसके साथ राज्य में कोरोना परीक्ष की कुल संख्या 40 लाख को पार हो गई है.

इसमें से 1,408 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,949 हो गई है.

गुजरात में दर्ज हो रहे हैं 1400 से ज्यादा नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सितंबर के महीने में लगातार 1400 के आस-पास नए मामले सामने आए हैं.

इसी कड़ी में राज्य में आज कोरोना के 1408 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,949 तक पहुंच गई है.

आज गुजरात में कोरोना के कारण 14 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3384 तक पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-by-election-news/