Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: सोनी परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में नया मोड़, ज्योतिषी के कनेक्शन का हुआ खुलासा

वडोदरा: सोनी परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में नया मोड़, ज्योतिषी के कनेक्शन का हुआ खुलासा

0
1450

वडोदरा: शहर के समा इलाके में रहने वाले सोनी परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. Vadodara Soni family mass suicide

जिसमें 9 अलग-अलग ज्योतिषियों ने सोनी के परिवार से 35 लाख रुपये पाखंड कर ले लिया गया था. पुलिस के हाथों जानकारी लगने के बाद पुलिस अब इस दिशा में जांच शुरू कर दी है.

ज्योतिषियों के चक्कर में फंसा सोनी परिवार

मिल रही जानकारी के अनुसार, वड़ोदरा में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने आर्थिक तंगी के कारण पिछले बुधवार को जहरीली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

सोनी परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि 3 अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Vadodara Soni family mass suicide

इस हादसे में बचने वाले भाविन सोनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

अनुष्ठान के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगाई Vadodara Soni family mass suicide

सोनी परिवार ज्योतिषियों के घेरे में फंस गया था. वडोदरा के गोत्री केनाल के पास रहने वाला ज्योतिषी हेमंत जोशी मुख्य है.

इसके अलावा, वडोदरा और अहमदाबाद के कुल 9 ज्योतिषियों ने कथित तौर पर सोनी परिवार से 35 लाख रुपये लिए हैं.

आर्थिक तंगी की वजह से की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश Vadodara Soni family mass suicide

वडोदरा के ज्योतिषी हेमंत जोशी ने ही आत्महत्या की कोशिश करने वाले सोनी परिवार के मोभी नरेंद्र सोनी की पहचान अहमदाबाद के एक ज्योतिषी स्वराज जोशी के साथ करवाई थी.

उसके बाद दोनों ने मिलकर सोनी परिवार को आर्थिक तंगी से राहत दिलाने के बहाने 13.50 लाख रुपये ले लिया था.

इसके अलावा अहमदाबाद के प्रहलाद जोशी को 2 लाख रुपये और शहर के राणिप में रहने वाले ज्योतिषी समीर जोशी ने अनुष्ठान के बहाने 5 लाख रुपया ले लिया था.

जब सोनी परिवार पुष्कर दर्शन करने गया था वहां भी ज्योतिषी को 4 लाख रुपया दिया था. Vadodara Soni family mass suicide

इसके अलावा पानीगेट आयुर्वेदिक चार रास्ता के पास रहने वाले ज्योतिषी साहिल वोरा ने 3.50 लाख रुपये और अहमदाबाद के ज्योतिषी विजय जोशी और अलकेश ने 4.50 लाख रुपये लिया था.

इन तमाम ज्योतिषियों ने सोनी परिवार को विश्वास में लेकर अनुष्ठान कराने के बहाने 35 लाख रुपये ठग लिया.

ठगाई के बाद परिवार आर्थिक परेशानी से दो चार हो गया उसके बाद सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की. Vadodara Soni family mass suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-nitin-patel-corona-vaccine/