Gujarat Exclusive > गुजरात > नारी शक्ति को सलाम, वडोदरा की शिक्षिका ने स्कूटर को ही बना दिया ‘मोबाइल स्कूल’

नारी शक्ति को सलाम, वडोदरा की शिक्षिका ने स्कूटर को ही बना दिया ‘मोबाइल स्कूल’

0
740

वडोदरा: आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बात कर रहे हैं जो गुजरात के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की लौ जला रही है.

महिला की यह पहले आज के दौर इसलिए भी ज्यादा अहम हो जाता है. जब कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद हैं और छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. Vadodara Teacher Mobile School

महिला ने अपने एक्टिवा स्कूटर को ही घूमने-फिरने वाली स्कूल बना दिया है.

ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की लौ जलाने की कोशिश

कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. इस बीच गुजरात के कई गांव ऐसे हैं जहां इंटरनेट की समस्या है. Vadodara Teacher Mobile School

जिन गांवों में इंटरनेट नहीं पहुंच रहा है वहां यह शिक्षिका घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ा रही है. यह पहल करने वाली महिला प्रियतमा कनीजा हैं जो वडोदरा जिले के मेथी गांव की शिक्षिका है.

बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो इसलिए उन्होंने स्कूटर को घूमने वाली स्कूल बना दिया है. स्कूटर पर चार्ट और ब्लैक बोर्ड लटकाकर वह घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ा रही हैं.

घर-घर जाकर बच्चों को दे रही हैं शिक्षा Vadodara Teacher Mobile School

प्रियतमा वडोदरा जिले के करजण तालुका के मेथी गांव की प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 और 2 की प्रज्ञा कक्षा में पढ़ाती हैं. Vadodara Teacher Mobile School

सामाजिक दूरी के साथ वह मास्क पहनकर अपने छात्रों को पढ़ाती हैं. उनकी इस पहल से कोरोना काल के दौरान ग्रामीण बच्चों में शिक्षा को लेकर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

जब प्रियतमा गांव में आती हैं तो बच्चे एक जगह पर जमा होकर बैठ जाते हैं.

प्रियतमा के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं और स्मार्ट फोन की कमी के कारण ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच कम होने से बच्चों की पढ़ाई की नींव कमजोर होगी, जिसका असर भविष्य में भी होगा.

इसे ध्यान में रखते हुए स्कूटर पर स्कूल शुरू किया. जिसके जरिए वह घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ा रही है ताकि उनकी पढ़ाई खराब न हो. Vadodara Teacher Mobile School

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-election-claim/