Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: महिला की शिकायत, पति जानवर की तरह बनाता है संबंध और ससुर भी करता है छेड़खानी

वडोदरा: महिला की शिकायत, पति जानवर की तरह बनाता है संबंध और ससुर भी करता है छेड़खानी

0
2245

वडोदरा: गुजरात में महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में वडोदरा की शादीशुदा महिला ने अपने इंजीनियर पति और उसके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विवाहिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति हाथ बंधकर जानवरों की तरह शारीरिक संबंध बनाता है. इतना ही नहीं ससुर पर भी महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. vadodara woman husband allegation

विवाहिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति सेक्स करते समय असामान्य व्यवहार करता है. वह अक्सर मेरे हाथ बांधकर एक जानवर की तरह व्यवहार करता है. इतना ही नहीं बल्कि ससुर पर जानबूझकर शरीर को छूने का आरोप लगाया है. एमबीए तक पढ़ाई करने वाली महिला ने जीएसएफसी में कार्यरत अपने पति सहित अपनी सास और ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. vadodara woman husband allegation

मिल रही जानकारी के अनुसार मांजलपुर इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने एमबीए तक की पढ़ाई की है. उसके पिता सरकारी कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर हैं. लड़की ने ऑनलाइन पोर्टल पर अरिजीत दिव्येदु चटर्जी की प्रोफाइन देखी थी. उसके बाद लड़की ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चटर्जी से शादी करने का फैसला किया था. लेकिन शादी के बाद उसका पति और ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे. vadodara woman husband allegation

ससुराल वाले उसे किस तरीके से प्रताड़ित करते हैं जब इसकी जानकारी पति को देने की कोशिश की तो पति उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगा. इन सभी से परेशान होकर महिला ने अपने पति और सास ससुर के खिलाफ छाणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. vadodara woman husband allegation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-bjp-corona-rule-violation/