Gujarat Exclusive > गुजरात > वड़ताल मंदिर ने ‘तौकते’ तूफान से प्रभावित लोगों के लिए 3 हजार फूड पैकेट तैयार किया

वड़ताल मंदिर ने ‘तौकते’ तूफान से प्रभावित लोगों के लिए 3 हजार फूड पैकेट तैयार किया

0
1204

नदियाड: शक्तिशाली तूफान ‘तौकते’ सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे गुजरात के तट से टकराया था. तूफान के कारण तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. राज्य सरकार ने तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत तटीय क्षेत्रों से लगभग 2 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. लेकिन मूसलाधार बारिश से कई लोगों के घर गिर गए हैं. प्रभावितों की मदद के लिए वड़ताल धाम आगे आया है. Vadtal Mandir 3 Thousand Food Packet

तूफान प्रभावितों की मदद के लिए आगे आया वड़ताल धाम Vadtal Mandir 3 Thousand Food Packet

गुजरात के खेड़ा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान वड़ताल मंदिर ने “तौकते” तूफान के पीड़ितों के लिए भोजन व्यवस्था करने का फैसला किया है.

3 हजार फूड पैकेट तैयार किया Vadtal Mandir 3 Thousand Food Packet

वड़ताल मंदिर बीती रात से ही मसाला पुरी, गंठिया और मिठाइयों के साथ प्रसादरूप भोजन के पैकेट तैयार कर रहा है. इसके साथ ही अब तक करीब तीन हजार खाने के पैकेट तैयार किए जा चुके हैं. जिसमें मंदिर और सत्संगियों ने मिलकर सेवा का लाभ उठाया है.

इस संबंध में डॉ. संत स्वामी मुख्यकोठारीश्री ने कहा कि यह सेवा का अवसर है. जो जितना कर पाए वह उसका सौभाग्य कहलाता है. वड़ताल संस्था ऐसे सेवा कार्यों को वरदान मानता है. हम इन सेवाओं को हमारे आचार्य श्री राकेश प्रसाद जी महाराज के आशीर्वाद से और अध्यक्ष श्री देव प्रकाश स्वामी के मार्गदर्शन में कर रहे हैं. Vadtal Mandir 3 Thousand Food Packet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-tauktae-cyclone/