Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की वजह से वडताल स्वामीनारायण मंदिर 30 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

कोरोना की वजह से वडताल स्वामीनारायण मंदिर 30 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

0
1575

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुजरात में कल कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए मामले एक ही दिन में दर्ज हुए थे.

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. Vadtal Swaminarayan temple closed

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए वडताल स्वामीनारायण मंदिर 30 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.

कल से 30 अप्रैल तक मंदिर रहेगा बंद

वडताल स्वामीनारायण मंदिर प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, कल 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मंदिर में दर्शन, उतारा और भोजनालय जैसी सभी सेवा को बंद कर दिया गया है.

वडताल के साथ ही साथ सारंगपुर, कुंडण, सूरत, भरूच और वडोदरा में मौजूद मंदिरों में दर्शन सहित सभी सेवाएं बंद रहेंगी. Vadtal Swaminarayan temple closed

हालांकि इस दौरान श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन और कथा का लाभ उठा सकेंगे. मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से मास्क, सैनिटाइजिंग और सामाजिक दूरी जैसे कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है. Vadtal Swaminarayan temple closed

उल्लेखनीय है कि आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है लेकिन इस बार भक्त कोरोना की वजह से माताजी के मंदिर में दर्शन करने नहीं जा पाएंगे.

गुजरात के कई प्रसिद्ध मंदिर को अलगे आदेश तक बंद कर दिया गया है. जबकि कुछ मंदिरों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया गया.

ऑनलाइन दर्शन का भक्त उठा पाएंगे लाभ  Vadtal Swaminarayan temple closed

द्वारका मंदिर को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, राजकोट के वीरपुर की प्रसिद्ध जलाराम मंदिर और गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर को भी 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया है. Vadtal Swaminarayan temple closed

भावनगर जिले के महुवा के बगदाणा में मौजूद बापाराम सीताराम गुरु आश्रम को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

हालांकि इस दौरान मंदिरों में पूजा-पाठ हमेशा की तरह जारी रहेगा. भक्त मंदिर में आकर दर्शन का लाभ नहीं ले पाएंगे.

लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट, YouTube या विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दर्शन ऑनलाइन देख पाएं इसकी व्यवस्था मंदिर की ओर से की गई है. Vadtal Swaminarayan temple closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-health-minister-missing-poster/