कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अब केंद्र सरकार अनलाक के तहत कई रियायतें दी है. जिसके तहत आने वाले आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की सूचना जारी की गई है. सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक स्थालों का संचालन किया जाएगा, लेकिन इस बीच कोरोना के बढ़ते मामले के देख वडताल स्वामीनारायण मंदिर और उसके अधीनस्थ मंदिरों को 17 जून से खोलने का फैसला लिया गया है. मंदिर में भक्तों को दर्शन के दौरान सरकारी दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा.
वडताल स्वामीनारायण मंदिर और उसके अधीनस्थ साणंगपुर (श्री काष्टभंजनदेव हनुमानजी दादा) आदि मंदिर 17 जून जेठ एकादशी के रोज खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही साथ ये भी फैसला लिया गया है कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार केवल 20 व्यक्तियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.
इतना ही नहीं दर्शनार्थियों को बिना मास्क सेनेटाइज के बिना मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई दर्शनार्थी बिना मस्क के दर्शन के लिए आएगा तो उसे बिना दर्शन वापस लौटना होगा. साथ ही श्रद्धेय संतों को पांच फीट की दूरी से जय स्वामीनारायण किया जाएगा. मंदिर के सत्संगी हरिभक्तों को एक दूसरे से 6 फीट की दूरी रहने का आदेश दिया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/world-environment-day-special/