Gujarat Exclusive > गुजरात > वडताल मंदिर में सेवानिवृत्त कलेक्टर आई के पटेल का किया गया सम्मान

वडताल मंदिर में सेवानिवृत्त कलेक्टर आई के पटेल का किया गया सम्मान

0
1109

वडताल: खेड़ा के सेवानिवृत्त जिला कलेक्टर आई के पटेल का वडताल स्वामीनारायण मंदिर द्वारा सम्मानित किया गया. Vadtal Temple Retired Collector Honor

खेड़ा जिला कलेक्टर आई के पटेल ने सेवानिवृत्ति से पहले आस्था केंद्र वडताल मंदिर का दौरा किया और संतों और महंतों का आशीर्वाद प्राप्त किया. सभापति देव प्रकाश स्वामी, गोविंद प्रसाद स्वामी मेतपुरवाणा, सूर्यप्रकाश स्वामी सारंगपुरवाला, पवन स्वामी कलाली और पीपी स्वामी रामपुरा सूरत मंदिर आदि ने संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया. Vadtal Temple Retired Collector Honor

इस मौके पर वडताल मंदिर के मुख्य कोषाध्यक्ष डॉ. संत स्वामी ने आई के पटेल का कोरोना महामारी के दौरान सफल काम करने के लिए साफ पहनाकर उनका सम्मान किया. इतना ही नहीं हरिकृष्ण महाराज की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान कर उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. Vadtal Temple Retired Collector Honor

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-leader-opposition-appointed-sence/