Gujarat Exclusive > गुजरात > वलसाड में 10 दिवसीय लॉकडाउन का ऐलान, बाजार में लगी लोगों की भीड़

वलसाड में 10 दिवसीय लॉकडाउन का ऐलान, बाजार में लगी लोगों की भीड़

0
1198

वलसाड: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आतंक की वजह से शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों की स्थिति खराब होती जा रही है. Valsad 10 day lockdown

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि वलसाड में 10 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने जिला में कोरोना की स्थिति को देखते हुए मंगलवार से 10 दिनों के पूर्ण बंद का ऐलान किया है.

जिसके तहत आगामी 10 दिनों के लिए यानी 20 अप्रैल से जिला और ग्रामीण और शहरी इलाकों में पूर्ण तालाबंदी लागू की जाएगी. Valsad 10 day lockdown

सख्त लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.

वलसाड में लॉकडाउन का ऐलान  Valsad 10 day lockdown

वलसाड में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला व्यापार संघ, मेडिकल एसोसिएशन, स्थानिक डॉक्टरों और वलसाड विधायक की जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई. जिसके तहत 20 अप्रैल से वलसाड में पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है.

हालांकि इस दौरान दवा, दूध और सब्जी की दुकानों जैसी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. Valsad 10 day lockdown

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में फैसला

वलसाड जिला महाराष्ट्र की सीमा पर आता है महाराष्ट्र जिसे कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य माना जाता है. Valsad 10 day lockdown

गुजरात के महानगरों में कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों का असर वलसाड जिले में भी देखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण के कारण महानगरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिन जिलों में 10-20 नए मामले दर्ज हुए थे आज उन्हीं जिलों में अब 100 से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं. Valsad 10 day lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-hospital-bed-shortage/