Gujarat Exclusive > गुजरात > वलसाड: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में कोरोना नियमों की ऐसी-तैसी

वलसाड: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में कोरोना नियमों की ऐसी-तैसी

0
1185

वलसाड: वलसाड में केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में कोविड दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं. केंद्रीय मंत्री की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ वलसाड के मोंघाभाई देसाई हॉल से शुरू हुई. जिसके बाद शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की गई. जन आशीर्वाद यात्रा में वलसाड जिले से बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसके चलते कोविड दिशा-निर्देशों की ऐसी-तैसी होती नजर आई. valsad bjp corona rule violation

दर्शनाबेन जरदोश की “जन आशीर्वाद यात्रा” में ऐसे दृश्य भी देखे जिसे देखकर लोग सवाल करने लगे कि क्या सिर्फ नियम आम आदमियों के लिए हैं. कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को दरकिनार कर भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ता बिना मास्क के भी दिखाई दिए. valsad bjp corona rule violation

केंद्रीय मंत्री की “जन आशीर्वाद यात्रा” के दौरान भारी भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. दर्शना जरदोश ने यात्रा के दौराना देश के पहले गुजराती प्रधानमंत्री के गांव भदेली पहुंची. जहां उन्होंने मोरारजी देसाई की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया. valsad bjp corona rule violation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश केंद्रीय कैबिनेट में जगह पाने वाले मंत्री कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को परिचित कराने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल रहे हैं. यह यात्रा 15 से 21 अगस्त तक चलेगी. यात्रा को लेकर गुजरात कांग्रेस ने कल हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी करने की जगह पर जश्न मना रही है. valsad bjp corona rule violation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-indian-citizen-airlift/