वलसाड तालुका के जुजवा गांव के टेकरा फरिया में एक वापी की महिला अपने बच्चे के साथ आई थी. सोमवार दोपहर गांव व परिवार के 4 बच्चे घर के सामने खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों ने खेलते समय खाना बनान शुरू कर दिया.
खेल-खेल में बच्चे धतूरे का फल लेकर आए और उसका बीज निकाल दिया जिसके बाद उसे कड़ाही में डाल दिया गया और सब्जी बनाने के लिए चूल्हा जला दिया गया. इसी बीच कुछ बच्चे घर से रोटी लेकर आए और मिलकर धतूरे की सब्जी खा ली. उसके बाद बच्चे आपस में खेलने लगे. लेकिन खेलते-खेलते वह बेहोश हो गए.
जब परिवार के सदस्य बच्चों को बुलाने आए तो देखाकि बच्चे बेहोश हालत में पड़े हुए हैं. जब लोगों ने आस-पास तलाशी शुरू की तो देखा कि चूल्हे पर रखी कड़ाही में धतूर के फल के बीज और उसके फल के टुकड़े वहां पड़े हुए थे. जिसके बाद परिजन बेहोशी की हालत में चारों बच्चों को पास के सरकारी अस्पताल ले गए.
वहां के डॉक्टरों ने 108 की टीम की मदद से बच्चों को आगे के इलाज के लिए वलसाड के कस्तूरबा अस्पताल भेज दिया. वलसाड के कस्तूरबा अस्पताल के आईसीयू में बच्चों का इलाज चल रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharuch-canal-leakage-crop-damage/