Gujarat Exclusive > गुजरात > भूकंप के तेज झटकों से हिला वलसाड जिला, 3.2 की तीव्रता ने दिलाई 2001 की याद

भूकंप के तेज झटकों से हिला वलसाड जिला, 3.2 की तीव्रता ने दिलाई 2001 की याद

0
548

गांधीनगर: वलसाड जिले के कई इलाकों में आज भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र वलसाड से 49 किलोमीटर दूर बताया गया. भूकंप आज ​​दोपहर 12:46 बजे आया. आज जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है, ऐसे में गुजरात के वलसाड जिले के कई इलाके दहल गए. भकंप के झटकों की वजह से लोगों को 2001 की याद ताजा हो गई.

2001 में गुजरात में इसी दिन आया था भूकंप

2001 में आज ही के दिन गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप ने कहर बरपाया था. शुक्रवार 26 जनवरी 2001 को सुबह ठीक 8:45 बजे कच्छ जिला के भुज में भीषण भूकंप आया था, जिसमें करीब 20 हजार लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे. भूकंप के झटके अहमदाबाद और अन्य शहरों में भी महसूस किए गए थे.

रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप ने कुछ ही क्षणों में सब कुछ नष्ट कर दिया था. भूकंप ने ताश के पत्तों की तरह हजारों इमारतों को नष्ट कर दिया, जिसमें अनुमानित 20,000 लोगों की जान चली गई थी. उस दिन आने वाले भूकंप का व्यापक असर कच्छ और भुज में देखा गया था, लाखों लोग बेघर हो गए थे. भूकंप का प्रभाव करीब 8,000 गांवों में देखने को मिला था. कई लोगों के घर जमींदोज हो गए और लोगों की मलबों में दबने की वजह से मौत हो गई थी.

इससे पहले 1956 में भी कच्छ के अंजार में भूकंप दर्ज किया गया था. इस प्रकार, पांच दशक बाद, 2001 में कच्छ में एक और भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. भूकंप का असर पूरे गुजरात में हुआ था लेकिन अहमदाबाद में भी भारी नुकसान दर्ज किया गया. जब कच्छ में भूकंप आया तो लोगों को एक पल के लिए भी पता नहीं चला कि यह भूकंप है, लेकिन जब लोगों को पता चला तबतक चारों ओर तबाही फैल चुकी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-minister-nimisha-suthar-corona-infected/