Gujarat Exclusive > गुजरात > वलसाड: गांधी के गुजरात में गोडसे प्रेम? स्कूल में आयोजित वक्तृत्व स्पर्धा को लेकर विवाद

वलसाड: गांधी के गुजरात में गोडसे प्रेम? स्कूल में आयोजित वक्तृत्व स्पर्धा को लेकर विवाद

0
568

वलसाड: वलसाड के एक निजी स्कूल में जिला स्तरीय बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बच्चों के लिए होने वाले स्पर्धा में स्थानीय सरकारी कार्यालय द्वारा तय किए गए विषयों पर भारी विवाद खड़ा कर दिया है.

कक्षा-5 से 8 तक के 11 से 13 वर्ष के बच्चों के लिए स्थानीय सरकारी कार्यालय द्वारा चयनित 3 में से ‘माई आइडियल नाथूराम गोडसे’ विषय पर विवाद खड़ा हो गया. इतना ही नहीं यह भी सामने आया है कि जिस बच्चे ने गांधीजी की निंदा की और गोडसे को नायक के रूप में चित्रित किया, उसे पहले स्थान पर विजेता घोषित किया गया है.

हैरानी की बात यह है कि शिक्षा विभाग प्रतियोगिता से बेखबर है. गोडसे को हीरा बताने वाले बच्चे को वक्तृत्व स्पर्धा में विजेता घोषित करने को लेकर कई सवाल उठे हैं. जिस गुजरात को गांधी का गुजरात कहा जा रहा है उसी गुजरात में गांधी के हत्यारे गोडसे की गुणगान की जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले जामनगर हिंदू सेना ने 8 अगस्त को नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी. जामनगर जिला प्रशासन ने प्रतिम स्थापित करने की जगह नहीं दी थी. जिसकी वजह से हिंदू सेना के लोगों ने प्रतिमा को जामनगर के हनुमान आश्रम में स्थापित किया था. गांधी के हत्यारे की प्रतिमा स्थापित देख कांग्रेस नेताओं ने आश्रम पहुंचकर गोडसे की प्रतिमा को तोड़ दिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jairaj-parmar-may-resign-from-congress/