Gujarat Exclusive > गुजरात > वलसाड में बारिश की शानदार एंट्री, वापी में 4 इंच से ज्यादा दर्ज हुई बारिश

वलसाड में बारिश की शानदार एंट्री, वापी में 4 इंच से ज्यादा दर्ज हुई बारिश

0
1005

वलसाड: गुजरात में लंबे विराम के बाद एक बार फिर बारिश की एंट्री हो गई है. गुजरात के किसान बीते कुछ दिनों से बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे. वलसाड जिले में कल शाम से बारिश शुरू हुई है. जिले में पिछले 12 घंटों में भारी से भारी बारिश हो रही है. Valsad rain spectacular entry

वलसाड जिले में 12 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश वापी और पारडी में दर्ज की गई है. जिले की सबसे अधिक वर्षा वापी में 4.36 इंच दर्ज की गई है. वलसाड जिले में एक तरफ बारिश का मौसम है तो दूसरी तरफ कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज डांग, वलसाड में भारी बारिश की संभावना जताई है. जबकि पंचमहल, दाहोद, नर्मदा, छोटा उदयपुर, नवसारी, तापी, दमन और दादरनगर हवेली में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है. Valsad rain spectacular entry

गुजरात में इस साल मानसून की सीजन वक्त से पहले शुरू हो गया था. लेकिन अभी तक राज्य में सिर्फ 38.05 फीसदी बारिश हुई है. पिछले साल 18 अगस्त तक राज्य में 83.59 फीसदी बारिश हुई थी. पिछले साल की तुलना में 46 फीसदी कम बारिश हुई है. गुजरात में एक बार फिर से बारिश की एंट्री के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ गई है. इतना ही नहीं बेसब्री से बारिश का इंतजार करने वाले किसानों में भी खुशी का लहर दौड़ गई है. Valsad rain spectacular entry

उमरगाम – 2.16 इंच
कपराडा – 1.32 इंच
धरमपुर – 1.2 इंच
पारडी – 3.38 इंच
वलसाड – 2.08 इंच
वापी – 4.36 इंच

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-love-jihad-law/