गुजरात में लंबे विराम के बाद एक बार फिर से बारिश की एंट्री हो चुकी है. कल से आज तक करीब 200 तालुका में बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश वलसाड, नवसारी, डांग, तापी, भरूच, सूरत, अमरेली और सौराष्ट्र जैसे कई जिलों में दर्ज की गई. गुरुवार को वलसाड के पारडी में 9 और वापी में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है. valsad vapi heavy rain
पिछले 36 घंटे में वलसाड के पारडी में 9 इंच और वापी में 8 इंच बारिश होने के बाद जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. देर शाम सौराष्ट्र में मौसम बदला और महज डेढ़ से दो घंटे में अमरेली तालुका में 3 इंच बारिश दर्ज की गई. भरूच, अंकलेश्वर और दाहोद में भी जमकर बारिश हुई है. valsad vapi heavy rain
दो दिनों से हो रही बारिश के बाद दक्षिण गुजरात में माहौल हिल स्टेशन जैसा हो गया है. गुरुवार को दिन भर के दौरान वलसाड में पारडी में 6 इंच, वलसाड में 4.88 इंच, वापी में 4.90 इंच, धर्मपुर में 4. इंच, कपराडा में 2.30 इंच और उमरगाम तालुका में 2.45 इंच बारिश दर्ज की गई है. valsad vapi heavy rain
इसके अलावा सूरत में सबसे ज्यादा बारिश उमरपाड़ा तालुका में 2 इंच दर्ज की गई है. सूरत के ग्रामीण इलाकों में अंबिका, ओलन, कावेरी, पूर्णा और मिंधोला सहित नदियों का जलस्तर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. गौरतलब है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल गुजरात में काफी कम बारिश दर्ज हुई है. गुजरात के किसान अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. valsad vapi heavy rain
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dwarka-police-and-people-clashes/