Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वंदे भारत एक्सप्रेस ने रेलवे को एक साल में 92 करोड़ 30 लाख रुपये की कराई कमाई

वंदे भारत एक्सप्रेस ने रेलवे को एक साल में 92 करोड़ 30 लाख रुपये की कराई कमाई

0
399

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का एक वर्ष पूरा हो चुका है. इस वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों ने जहां आधुनिक सुविधाओं का लाभ लिया, वहीं रेलवे ने 92 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई कर ली है. मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है.

ट्रेन के सफल संचालन के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) और उत्तर रेलवे (एनआर) के महाप्रबंधक (जीएम) ने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही पहली वर्षगांठ होने पर इलाहाबाद जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर-6 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का स्वागत भी किया गया. इलाहाबाद जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर-6 पर हुए कार्यक्रम में डीआरएम अमिताभ ने ट्रेन की खूबियों से एक बार फिर सभी को अवगत कराया और ट्रेन की कमाई की जानकारी दी. इस दौरान मंडल के अधिकारियों ने चॉकलेट एवं गुलाब देकर यात्रियों का स्वागत भी किया.

पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अन्य गाडिय़ां नई दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में लगभग 12 घंटे का समय लेती हैं, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस को यह दूरी तय करने में महज आठ घंटे का समय लगता है. वंदे भारत एक मात्र ऐसी ट्रेन है, जिसकी औसत गति 104 किलोमीटर प्रति घंटा है. आंकड़ों के मुताबिक, एक साल में वंदे भारत एक्सप्रेस में 6 लाख 72 हजार यात्रियों ने सफर किया और इस दौरान इससे रेलवे को 92 करोड़ 30 लाख की आमदनी हुई.