Gujarat Exclusive > गुजरात > NCB की बड़ी कार्रवाई, वापी में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

NCB की बड़ी कार्रवाई, वापी में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

0
874

वापी: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण गुजरात में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. एनसीबी की टीन ने वापी में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.5 किलो एमडी ड्रग्स और 85 लाख रुपये नकद भी बरामद किया है. Vapi drug manufacturing factory caught

मिल रही जानकारी के अनुसार वलसाड जिले के वापी के डूंगरी फणिया में एक ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद एनसीबी की 20 टीमों ने गुजरात में काम करना शुरू कर दिया है. एनसीबी ने वलसाड पुलिस की मदद से पिछले दो दिनों से ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. Vapi drug manufacturing factory caught

मामले के आरोपियों की पहचान प्रकाश पटेल और सोनू राम के रूप में हुई है. आरोपी प्रकाश पटेल वलसाड में रहता है और केमिस्ट के रूप में काम करता है. आरोपियों ने सिंथेटिक दवाओं को प्रोसेस कर 4.5 किलो एमडी ड्रग्स को तैयार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से ड्रग्स को जब्त कर लिया है. Vapi drug manufacturing factory caught

फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद लेकर आई है. एनसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है. Vapi drug manufacturing factory caught

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-three-pakistani-cases-registered/