Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वाराणसी में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह लेकिन हमारे लिए माता है

वाराणसी में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह लेकिन हमारे लिए माता है

0
585

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्मजयंती है मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं, उनकी स्मृति में देश किसान दिवस मना रहा है.

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि हमारे यहां गाय, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है. गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है. 6-7 वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45% बढ़ा है, आज भारत दुनिया का लगभग 22% दूध उत्पादन करता है. मुझे खुशी है कि यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही साथ ही डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब मैं काशी के विकास में डबल इंजन की डबल शक्ति और डबल विकास की बात करता हूं तो कुछ लोगों को बहुत कष्ट होता है. ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को सिर्फ जाति, पंथ, मत-मज़हब के चश्मे से ही देखा. इन लोगों ने कभी नहीं चाहा कि यूपी का विकास हो, यूपी की आधुनिक पहचान बने. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की ये भाषा भी उनके सिलेबस से बाहर है. उनके सिलेबस में माफियावाद, परिवारवाद,घरों-जमीनों पर अवैध कब्जा है.

वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपना स्वार्थ सोचने वालों को UP का विकास पसंद नहीं आ रहा. हालात ये हैं कि इन लोगों को पूर्वांचल के विकास, बाबा विश्वनाथ धाम से भी आपत्ति होने लगी है. जिस तरह पूरे यूपी के लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं और जैसे-जैसे आशीर्वाद बढ़ता जाता है उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/miss-universe-harnaaz-sandhu-inspirational-actor/