Gujarat Exclusive > राजनीति > वाराणसी में बोले राहुल गांधी, ये हिंदू धर्म के नाम पर नहीं झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं

वाराणसी में बोले राहुल गांधी, ये हिंदू धर्म के नाम पर नहीं झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं

0
377

उत्तर प्रदेश विधानसभा का छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब सिर्फ अंतिम यानी सातवां चरण का मतदान बाकी है. इसलिए सियासी दल से जुड़े लोग लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इसी चरण में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी आता है. पीएम मोदी के अलावा अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी आज वाराणसी में रैली कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी पहुंचे. दोनों नेताओं ने यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और इसके बाद पिंडरा पहुंचकर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर वार किया.

वाराणसी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में हिंदू धर्म की बात होती है, ये हिंदू धर्म क्या है? हिंदू धर्म सच्चाई है, ये हिंदू धर्म के नाम पर नहीं बल्कि झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं. हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा है कि देश की जनता के सामने जाकर झूठ बोलो.

राहुल गांधी ने यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे हज़ारों युवा यूक्रेन में फंसे हैं और वो वीडियो बनाकर मदद मांगते हैं तब नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यूक्रेन गए क्योंकि ये हिंदुस्तान के कॉलेज में फेल हो गए. क्या ये हिंदुस्तान के युवा नहीं हैं, क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं कि आप उन्हें वापस लाएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mirzapur-pm-modi-election-rally-address/