Gujarat Exclusive > राजनीति > किसानों के समर्थन में वरुण गांधी, अटल का पुराना वीडियो शेयर कर पार्टी को दी नसीहत

किसानों के समर्थन में वरुण गांधी, अटल का पुराना वीडियो शेयर कर पार्टी को दी नसीहत

0
694

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों को लेकर एक बार फिर अपनी पार्टी को नसीहत दी है. वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो अपने ट्विट अकाउंट पर साझा कर लिखा है एक बड़े दिल वाले नेता का बुद्धिमान शब्द.

इस वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी कह रहे हैं- मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं, दमन का तरीका बंद करो, किसानों को डराओ मत, हम किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं, हम कंधे से कंधा मिलाकर किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार को सवालों के घेरा में खड़ा कर रहे हैं. लखीमपुर खीरी कांड को लेकर वरुण गांधी ने कई बार ट्वीट किया था. इतना ही नहीं वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

 

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए कल राष्ट्रपति भवन पहुंचा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और घटना से जुड़ा एक ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों कि मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या करी उसे सज़ा मिले और यह भी कहा कि जिस व्यक्ती ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं. जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक न्याय नहीं मिलेगा. ये बात हमने राष्ट्रपति को बताई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lakhimpur-case-co-accused-big-disclosure/