Gujarat Exclusive > गुजरात > वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन पर लग सकता है कोरोना का ग्रहण, वर्चुअल समिट की मांग

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन पर लग सकता है कोरोना का ग्रहण, वर्चुअल समिट की मांग

0
362

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. गुजरात सरकार इसकी तैयारियों में लंबे वक्त से जुटी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजधानी गांधीनगर में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. जहां एक तरफ गुजरात में ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मामले हर दिन दर्ज हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की बीजेपी सरकार वाइब्रेंट समिट की तैयारी में लगी हुई है.

ऐसे में मांग की जा रही है कि वाइब्रेंट समिट का आयोजन गांधीनगर में नहीं होना चाहिए. क्योंकि इसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग विदेश से आने वाले है. ऐसे में नए वेरिएंट के बढ़ने का खतरा और ज्यादा हो जाता है. लोग मांग कर रहे हैं कि राज्य सरकार को वाइब्रेंट समिट का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए ही करना चाहिए.

गुजरात सरकार ने राजधानी गांधीनगर में 10 से 12 जनवरी 2020 तक वाइब्रेंट समिट का आयोजन किया है. गुजरात सरकार जहां एक तरफ तैयारियों में जुट गई है वहीं दूसरी तरफ नए वेरिएंट ने गांधीनगर में दस्तक दे दी है.

लोगों के अनुसार वाइब्रेंट समिट का आयोजन वर्चअली होना चाहिए. अगर इसमें हिस्सा लेने के लिए विदेश से बड़ी संख्या में मेहमान आते हैं, तो इससे कोरोना का तूफान आ सकता है. इसलिए सरकार को लोगों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित होने की जरूरत है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-ats-seized-pakistani-boat-heroin/