Gujarat Exclusive > गुजरात > वाइब्रेंट गुजरात पर कोरोना का संकट, सम्मेलन से जुड़ा अधिकारी कोरोना संक्रमित

वाइब्रेंट गुजरात पर कोरोना का संकट, सम्मेलन से जुड़ा अधिकारी कोरोना संक्रमित

0
600

गांधीनगर: गुजरात में ओमीक्रॉन की वजह से खतरा बढ़ता ही जा रहा है. कल बीते 24 घंटों में 2,265 नए केस दर्ज हुए थे. उसमें से अहमदाबाद नगर निगम में 1,290 केस मिले थे. यानी पूरे गुजरात में आधे से ज्यादा केस अहमदाबाद में दर्ज हुआ था. इसके अलावा गांधीनगर में 35 मामले सामने आए थे. पांच दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 को पार कर 117 पर पहुंच गई है. गांधीनगर में भी कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन पर कोरोना संकट मंडराने लगा है.

गुजरात की राजधानी में वाइब्रेंट समिट होने से पहले ही कोरोना बेकाबू हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 मामले सामने आए हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या 117 हो गई है. खास बात यह है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज अग्रवाल भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वह 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे. फिलहाल मनोज अग्रवाल अपने आवास पर होम आइसोलेट हो गए हैं.

मनोज अग्रवाल के अलावा गांधीनगर कर्मयोगी भवन में नगर प्रशासक आयुक्त और गुजरात शहरी विकास के एमडी राजकुमार बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजकुमार बेनीवाल को इस साल के वाइब्रेंट समिट-2022 में उनके पिछले वाइब्रेंट के अनुभव को देखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है.

गांधीनगर में कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी चपेट में कई सरकारी अधिकारी आ चुके हैं. समिट से पहले 5 आईएएस अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जेपी गुप्ता, सचिव (पर्यटन) हरीत शुक्ला, आयुक्त (स्वास्थ्य) जेपी शिवहरे का नाम शामिल है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-flower-show-preparations-completed/