Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में ओमीक्रॉन का बढ़ा खतरा, विदेशी मेहमानों के लिए होगा वर्चुअल वाइब्रेंट!

गुजरात में ओमीक्रॉन का बढ़ा खतरा, विदेशी मेहमानों के लिए होगा वर्चुअल वाइब्रेंट!

0
150

गांधीनगर: वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले एक बार फिर से गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं कोरोना ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में विदेशी मेहमानों की वाइब्रेंट में वर्चुअल उपस्थिति होने की संभावना जताई जा रही है.

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट से गुजरात में भी हड़कंप मच गया है. राज्य में हर दिन ओमीक्रोन से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. विपक्षी पार्टियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वाइब्रेंट समिट आयोजित करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया था. इतना ही नहीं राज्य सरकार से शिखर सम्मेलन को रद्द करने का आह्वान भी किया था. विपक्ष ने कहा था कि विदेश से वाइब्रेंट में आने वाले मेहमानों की वजह से ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक अगले वाइब्रेंट समिट में ओमीक्रॉन और कोरोना की वजह से बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसमें विदेशी मेहमानों के लिए वर्चुअल वाइब्रेंट का आयोजन किया जा सकता है. यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना ने एक बार फिर से आतंक मचा रखा है. इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश के मेहमान इस साल वाइब्रेंट गुजरात में वर्चअल हिस्सा लेंगे.

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में 13 दिन बाद एक साथ तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. दैनिक मामलों में वृद्धि के साथ राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है. 694 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें से गंभीर हालत में 8 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर की मदद से किया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-thug-gang-member-arrested/