Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Twitter ने उपराष्ट्रपति का अकाउंट दोबारा वेरिफाइड किया, हटा दिया था ब्लू टिक

Twitter ने उपराष्ट्रपति का अकाउंट दोबारा वेरिफाइड किया, हटा दिया था ब्लू टिक

0
622

केंद्र की मोदी सरकार सोशल मीडिया पर कंट्रोल पाने के लिए नई गाइडलाइन कर चुके है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया साइट ट्विटर के एक कदम ने केंद्र और ट्विटर के बीच एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल साइट ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. लेकिन विवाद बढ़ता देख ट्विटर ने उनके निजी अकाउंट को एक बार फिर से ‘वेरिफाई’ कर दिया है. Vice President Twitter Account Controversy

Twitter की गलती से बढ़ा विवाद Vice President Twitter Account Controversy

दरअसल अगर कोई खाता धारक ट्विटर के नियमों का पालन नहीं करता या फिर वह अपना Username (@handle) बदलता है, कोई अकाउंट इनऐक्टिव हो जाता है या फिर खाताधारक नहीं रहता है तो इस स्थिति में ट्विटर बिना किसी सूचना के ब्लू टिक बैज को हटा सकता है. विवाद बढ़ने के बाद ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति का निजी अकाउंट लंबे वक्त से इनऐक्टिव था इसलिए ऐसा हुआ था. हालांकि वेरिफाई हटाने के कुछ ही घंटे बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट का ब्लू टिक वापस कर दिया है. Vice President Twitter Account Controversy

उपराष्ट्रपति को वापस लौटाया ब्लू टिक Vice President Twitter Account Controversy

मामला सामने आने पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि देश का उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है. इस पद पर बैठने वाला किसी पार्टी का हिस्सा नहीं होता है. विवाद बढ़ने के बाद कुछ ही देर में ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के निजी अकाउंट को फिर से वेरिफाइड कर दिया है. Vice President Twitter Account Controversy

गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सोशल मीडिया की नई गाइडलाइन को लागू करने करने को लेकर तकरार चल रहा है. इस बीच ट्वीटर के इस हरकत ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. लेकिन ट्विटर ने अपनी गलती को स्वीकार कर उनके अकाउंट को फिर से रिफाइड कर विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रही है. Vice President Twitter Account Controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-87/