Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विजय माल्या ने भारत लाए जाने की खबरों को किया खारिज

विजय माल्या ने भारत लाए जाने की खबरों को किया खारिज

0
467

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत लाए जाने की कवायतें तेज हो गई हैं. हालांकि तमाम अटकलों के बीच किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने खुद इन बातों पर विराम लगा दिया है. माल्या ने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स पर कहा कि उन्हें (मीडिया) खुद पता होगा कि वे क्या बोल रहे हैं.

इससे पहले बुधवार शाम तक खबरें थीं कि माल्या को लेकर अधिकारी कभी भी भारत पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा था कि उन्हें मुंबई की ऑर्थर जेल में रखा जाएगा. कहा जा रहा था कि सीबीआई और ईडी के लोग रात-रात में ही उन्हें लेकर आ सकते हैं.

मालूम हो कि शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भारत पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन फिलहाल अभी इसमें थोड़ी और देरी होती हुई दिख रही है. माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन हाई कमीशन ने गुरुवार को कहा अभी इस दिशा में एक और कानूनी मुद्दा सुलझाना बाकी है, हालांकि इसे गोपनीय बताते हुए इस मुद्दे की जानकारी नहीं दी गई.

बंद पड़े किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है. वह 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था. भारतीय एजेंसियों ने यूके की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी लड़ाई के बाद यूके की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी.

दरअसल, यूके कोर्ट ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर आखिरी मुहर लगाई थी. नियम के अनुसार, भारत सरकार को माल्या को उस तारीख से 28 दिन के अंदर यूके से ले आना है. ऐसे में 20 दिन गुजर चुके हैं. उधर, प्रत्यर्पण की सारी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-talks-to-scott-morisson/