राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में जनवेदना आंदोलन में शराबबंदी, महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाली, आर्थिक मंदी, व्यापार के चौपट होने व युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर गुजरात सरकार पर हमला बोला था. अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती दी है.
गुजरात के मुख्यमंत्री रूपानी ने राजस्थान के सीएम गहलोत को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस को शराब के मुद्दे पर चर्चा करने का कोई अधिकार नहीं है. अगर अशोक गहलोत में ताकत हैं तो उनके गृह राज्य राजस्थान में शराब बंदी करके बताए.अशोक गहलोत को गुजरात में शराब बंदी के अमल से सिखना चाहिए और अपने बयान के लिए गुजरात से माफी मांगनी चाहिए. रूपानी ने आगे कहा कि गुजरात में शराब बंदी कानुन सख्त है और रहेगा.
गौरतलब है कि गत दिनों शराबबंदी को लेकर गहलोत के बयान के बाद गुजरात से लेकर दिल्ली इसकी चर्चा रही थी, राजस्थान में शराबबंदी के सवाल पर गहलोत ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा था कि यहां शराबबंदी के बावजूद सबसे अधिक शराब पी जाती है. गौरतलब हो शुक्रवार को राजकोट के गांधी जी द्वारा स्थापित स्कूल में विदेशी शराब जत्था पकड़ा गया था. इसके बाद अशोक गहलोत ने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी जानते हैं कि गुजरात में पी जाती है.