Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले AAP को लग सकता है झटका, विजय सुवाला देंगे इस्तीफा

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले AAP को लग सकता है झटका, विजय सुवाला देंगे इस्तीफा

0
332

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी गुजरात के उपाध्यक्ष और लोक कलाकार विजय सुवाला ने पार्टी में शामिल होने के 4 महीने के छोटे से अंतराल में आप को अलविदा कहने का मन बना लिया है. विजय सुवाला आज शाम या कल पार्टी से अपने इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुवाला अपने काम की वजह से आम आदमी पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए अब इस्तीफा देने का फैसला किया है.

आम आदमी पार्टी गुजरात के उपाध्यक्ष और लोक कलाकार विजय सुवाला के मुताबिक वह भविष्य में सक्रिय राजनीति में उतरेंगे, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि कौन सी पार्टी में शामिल होकर नई पारी खेलेंगे. विजय सुवाला ने कहा कि मेरे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अन्य दलों को लोक कलाकार के महत्व का एहसास हुआ, इसलिए सभी कलाकारों को मुझे धन्यवाद देना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. लोगों की सेवा के लिए आप में शामिल हुआ था. लेकिन मैं पार्टी को समय नहीं दे पा रहा था इसलिए इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं जनता की सेवा नहीं सिर्फ आम आदमी पार्टी छोड़ रहा हूं. मैं आज या कल पार्टी छोड़ने की आधिकारिक घोषणा करूंगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-brts-bike-rider-collision/