Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने दी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं

पीएम मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने दी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं

0
287

आज पूरा देश विजयदशमी का त्योहार मना रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाले इस त्योहार पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा ” समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें, जय श्री राम!”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी का शुभकामनाएं देते हुए लिखा “असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम!”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sindhu-border-youth-murder/