Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विकास दुबे की खबर देने वाले को अब मिलेगा 2.50 लाख रुपये का इनाम

विकास दुबे की खबर देने वाले को अब मिलेगा 2.50 लाख रुपये का इनाम

0
461

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली पुलिस हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है और ओरोपी को पकड़ने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे पर घोषित इनाम को ढाई गुना बढ़ा दिया है. अब विकास दुबे के बारे में खबर देने वाले को ढाई लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

मालूम हो कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी विकास दुबे की खबर देने वाले के लिए पहले 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने पता बताने वाले की इनामी राशी को बढ़ाने का फैसला किया है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

सबसे पहले विकास दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसे एक लाख रुपया किया गया था. आईजी ने इनाम को ढाई लाख रुपये करने के लिए डीजीपी को खत लिखा था. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने आईजी के पत्र पर सहमति जताते हुए विकास दुबे पर ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है. विकास दुबे के बारे में कोई सूचना देता है तो उसे ईनाम दिया जाएगा. साथ ही उसका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.

विकास दुबे पर धारा 192 220 धारा 147 148 149 302 307 394 सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है. उसकी तलाश के लिए पुलिस ने 40 टीमें गठित की है, जो आस-पास के जिलों के अलावा सर्विलांस टीम से मिल रही जानकारी के आधार पर छापेमारी कर रही हैं. इस बीच विकास दुबे के करीबी दयाशंकर अग्निहोत्री के खुलासे के बाद चौबेपुर थाने के तीन पुलिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उधर विकास दुबे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दो बीजेपी नेताओं के नाम लेते नजर आ रहा है. हालांकि अभी इस वीडियो का सत्यापन नहीं हो पाया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanpur-police-shootout-case-letter/