Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी एक्शन में है पुलिस, दो और लोगों को धरा

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी एक्शन में है पुलिस, दो और लोगों को धरा

0
800

कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस शांत नहीं बैठी है और अब उसको शरण देने वाले या मदद पहुंचाने वाले लोगों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में ग्वालियर के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर कानपुर कांड में शामिल आरोपी शिवम दुबे और शशिकांत पांडे को शरण देने का आरोप है.

खबरों के मुताबिक, कानपुर कांड में आरोपी शशिकांत पांडे (सोनू) और शिवम दुबे को ग्वालियर निवासी ओम प्रकाश पांडे और अनिल पांडे ने अपने घर में छुपाया था. एसटीएफ ने ओम प्रकाश और अनिल पांडे को गिरफ्तार किया. आरोप है कि विकास दुबे के 2 साथियों को इन्होंने अपने यहां शरण दी थी. पुलिस का कहना है कि इन दोनों के खिलाफ भी कानपुर में भी केस दर्ज है.

मालूम हो कि आठ पुलिस वालों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसके यूपी एसटीएफ की टीम वापस लेकर कानपुर आ रही थी. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान गाड़ी पलटने के बाद विकास ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर करके मार गिराया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-19-condition-in-india-2/