Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विकास दुबे के पुश्तैनी घर में मिले देसी बम, अभी भी फरार है गैंगस्टर

विकास दुबे के पुश्तैनी घर में मिले देसी बम, अभी भी फरार है गैंगस्टर

0
1155

कानपुर के चर्चित पुलिस हत्यकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश में पुलिस जोर-शोर से जुटी हुई है. इसको लेकर कई जगह छापेमारी की जा रही है. इस बीच पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को कानपुर के ही बिकरू गांव में स्थिति उसके पुश्तैनी घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को उसके घर से कई बम मिले हैं.

गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश कर रही यूपी पुलिस ने मंगलवार को बिकरू में ही उसके पुश्तैनी घर पर भी छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को विकास दुबे तो नहीं मिला, लेकिन उसके हथियारों का अड्डा जरूर पुलिस के हाथ लगा. पुलिस को इस छापे में घर से कई सारे देसी बम मिले हैं. पुलिस की टीम ने पानी में डालकर इन बमों को निष्क्रिय कर दिया है.

वहीं इस मामले में पुलिसवालों और विकास दुबे के बीच सांठगांठ की जांच का जिम्मा अब लखनऊ रेंज की लक्ष्मी सिंह आईजी को सौंप दिया गया है. इससे पहले ये जांच स्पेशल टास्क फोर्स को दी गई थी, लेकिन मुठभेड़ में शहीद हुई सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार ने इस पर सवाल उठाया था. परिवार ने मांग की थी कि जब एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव खुद इस मामले में संदेह के घेरे में हैं, तो वो खुद इस मामले की जांच कैसे कर सकते हैं. मालूम हो कि दबिश के लिए गई पुलिस की टीम पर विकास दुबे ने अपने गुर्गों से हमला कराया था जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/unlock-story/