Gujarat Exclusive > गुजरात > JNU हिंसा की आंच पहुंची अहमदाबाद, ABVP-NSUI कार्यकर्ता के बीच हिंसा, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

JNU हिंसा की आंच पहुंची अहमदाबाद, ABVP-NSUI कार्यकर्ता के बीच हिंसा, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

0
515

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई झड़प का विवाद अब गुजरात तक पहुंच गया है। मंगलवार को राज्य के अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र आपस में भिड़ गए। अहमदाबाद एबीवीपी दफ्तर के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर पत्थर-लाठी चलना प्रारंभ हो गया। इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं

मौके पर पहुंची एलिब्रिज पुलिस की टीम ने हालात पर काबू पा लिया है. हालंकि पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. हालात को काबू में आ गये हैं लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. NSUI के छात्रों का कहना है कि हम यहां पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने आए थे इसी दौरान ABVPके कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. वहीं ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि NSUI के कार्यकर्ता लाठी डंडे के साथ आए थे और हमपर हमला कर दिया.

आरोप-प्रत्यारोप

भाजपा यवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋत्विक पटेल ने कहा कि यह बहुत ही दुखत घटना है. एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया है. दोनों ही संगठनों के लोग घायल हुए है.

वहीं इस मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं द्वारा जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले को लेकर शांतिपूर्ण विरोध करने के लिए ABVP कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन यहां भी ABVP के गुंडों द्वारा छात्रों पर हमला किया गया. एनएसआइयू के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल सवानी पर लाठियां बरसाई गईं. वे गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है। सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

एनएसयूआइ राष्ट्रीय महामंत्री निखिल सवाणी ने कहा कि एनएसआइयू के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे. तभी ABVP के कार्यकर्ताओं ने सामने से लाठी और पाइप से हमला कर दिया इस हमले में सवाणी के साथ कई कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए.

वहीं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि घर्षण की शुरुवात एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुरु किया था. उन्होंने कहा कि हमने जो भी किया है वह अपने बचाव में किया है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात गांधी और सरदार पटेल की भूमि है और यहां ABVP हिंसा कर रही है. उन्होंने ट्वीट किया,”आज अहमदाबाद में जेएनयू की घटना पर विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता पर एबीवीपी और पुलिस ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी बुरी तरह से घायल हुए है. बीजेपी और पुलिस छात्र को डराने का काम कर रही हैं. यह गांधी और सरदार की भूमि है.

कुछ देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि देश की जनता जागृत हो गई है, भाजपा और उसकी सहयोगी संस्था डर गई हैं। देशभर में सरकार के ख़िलाफ विरोध कर रही निर्दोष जनता पर भाजपा के लोग जानलेवा हमला कर रहे हैं। देश में अराजकता का माहौल हैं। अघोषित आपातकाल देश में लागू हो गया हैं। अबे सुन तू जितना ज़ुल्म करेगा, उतना ही मैं लड़ूँगा

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस एमएलए इमरान खेड़ावाला ने कहा कि पुलिस हमला करने वाले AVBPके कार्यकर्ताओं को पकड़ने के बादले हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं, वह AVBP के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए हैं .

माइनॉरिटी कोऑर्डिनेशन कमिटी गुजरात

इस मामले को लेकर गुजरात माइनॉरिटी कोऑर्डिनेशन कमिटी के कन्वीनर मुजाहिद नफीस ने कहा कि “JNU मे ABVP ने छात्रो पर किये हमले का अहमदबाद मे शांतिपूर्ण विरोध कर रहे NSUI के कार्यकर्ताओं पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की उपस्थिति मे खुलेआम लाठी,डंडों से हमला किया. जिसमें NSUI के महासचिव निखिल सवाणी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन हरकतो से पता चलता है की भाजपा अब प्रशासन के समर्थन से विरोधियों को कुचलने के लिए खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर पड़ी है. माइनॉरिटी कोऑर्डिनेशन कमिटी इस गुंडागर्दी का विरोध और निंदा करती है”