Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के खंभात में दो समुदायों के बीच एक बार फिर से भड़की हिंसा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

गुजरात के खंभात में दो समुदायों के बीच एक बार फिर से भड़की हिंसा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

0
2758

गुजरात के आणंद जिला में मौजूद खंभात शहर के अकबरपुरा में एक फिर से दो गुटों के बीच हिसंकी झड़प का मामला सामने आ रहा है. असामाजिक तत्वों ने 3 घरों में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है. इस दौरान पुलिस 7 टीयर गैस के सेल को छोड़े.

पिछले महिने भी हुई थी हिंसा

खंभात जिला के अकबरपुरा में इससे पहले भी दो समयुदायों के बीच हुई झड़प और आगजनी में एक शख्स की मौत हो गई थी. अकबरपुर गांव में हुई इस झड़प में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष तब आमने-सामने आ गए जब जुमे की नमाज के दौरान दो गुट एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. पास के ही एक स्थानीय मस्जिद में लोग नमाज भी पढ़ रहे थे.