Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्रंप समर्थकों ने की अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा, हादसे में 4 लोगों की मौत

ट्रंप समर्थकों ने की अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा, हादसे में 4 लोगों की मौत

0
657

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल का आखरी दिन चल रहा है. लेकिन उनको सत्ता में बनाए रखने और वोटों की गिनती फिर से करवाने की मांग को लेकर ट्रंप के समर्थक हिंसा पर उतर गए.

वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा किया और देखते ही देखते कैपिटल हिल को अपने कब्जे में कर लिया. Violence in america

हालंकि सुरक्षाबलों ने लंबे संघर्ष के बाद हिंसा करने वाले लोगों को बाहर निकालकर कैपिटल हिल को सुरक्षित कर दिया.

ट्रंप समर्थकों ने की हिंसा

ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने की मांग को लेकर ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया. Violence in america

हथियारों के साथ कैपिटल हिल में प्रदर्शनकारी घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की उसके बाद कैपिटल हिल में मौजूद सीनेटरों को बाहर कर दिया और इसपर कब्जा कर लिया.

यह हिंसा उस वक्त हुई जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी.

हिंसा के लिए ट्रंप को ठहराया गया जिम्मेदार

इस हिंसा के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हिंसा की निंदा करते हुए ट्रंप से समर्थकों को समझाने की अपील की है. Violence in america

वाशिंगटन पुलिस के अनुसार हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें से एक महिला की मौत पुलिस की गोली से हुई है. वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है.

डोनाल्ड ट्रंप की हार के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन उससे जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. Violence in america

ताजा मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें वो जॉर्जिया प्रांत के एक आला चुनाव अधिकारी को वोट का इंतजाम करने के लिए कह रहे हैं.

इतना ही नहीं ट्रंप अपनी बात पर अड़े हैं कि चुनावों में धांधली हुई है और वो लगातार अपने जीतने का दावा भी कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/donald-trump-news-5/