Gujarat Exclusive > राजनीति > पूरे देश में CAA को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन, देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस को दे रहे हैं चुनौती

पूरे देश में CAA को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन, देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस को दे रहे हैं चुनौती

0
372

पूरे देश में जब सीसीए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं कई जगहों पर होने वाले विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप भी अख्तियार कर लिया है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर दक्कन तक विरोध की लहर फैली हुई है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री सिर्फ ट्वीट कर लोगों से शांति की अपील कर इशारे-इशारों में धमकी भी दे रहे हैं कि देश की संपत्ति को नुकशान नहीं पहुंचाना चाहिए. इतना ही नहीं जब पूरा देश जल रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सियासी रोटी सेक रहे हैं. और विपक्ष को चुनौती दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके साथियों को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो खुलेआम ऐलान कीजिए कि हर पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. बरहेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों को चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो उन्हें खुलेआम ऐलान करना चाहिए कि वे हर पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय नागरिकता देंगे, और वे जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में अनुच्छेद 370 बहाल करेंगे…” साथ ही पीएम मोदी ने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून किसी भारतीय का कोई अधिकार नहीं छीनता है, कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

कांग्रेस और उसके सहयोगी राजनैतिक उद्देश्य से मुस्लिमों को भड़का रहे हैं…’इनके अलावा उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी भारतीय मुस्लिमों को डराने के लिए झूठ का वातावरण बना रहे हैं. वे हिंसा फैला रहे हैं… नागरिकता संशोधन कानून किसी भारतीय का कोई अधिकार नहीं छीनता, कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस गुरिल्ला राजनीति को रोकिए. भारतीय संविधान हमारी एकमात्र पवित्र पुस्तक है. मैं कॉलेजों के युवाओं से हमारी नीतियों पर बहस करने और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की अपील करता हूं. हम आपकी बात सुनेंगे. लेकिन कुछ पार्टियां, अर्बन नक्सल, आपके कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं.’