Gujarat Exclusive > यूथ > इलॉन और कान्ये की इस फोटो में ढूंढे नहीं मिल रहा तीसरा शख्स, आप भी ढूंढिए

इलॉन और कान्ये की इस फोटो में ढूंढे नहीं मिल रहा तीसरा शख्स, आप भी ढूंढिए

0
609

सोशल मीडिया पर इस समय एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ये फोटो स्पेस एक्स के सीईओ इलॉन मस्क और उनके दोस्त कान्ये वेस्ट की है जो किम कार्दशियन के पति हैं. दरअसल हाल ही में किम कार्दशियन के पति और रैपर कान्ये वेस्ट इलॉन मस्क के घर उनसे मिलने पहुंचे. इसके बाद दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक करवाई. इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई वह फोटो अब वायरल हो रही है और लोग इस फोटो में मौजूद तीसरे शख्स को ढूंढने में लगे हुए हैं.

किम के पति कान्ये ने अपनी और इलॉन मस्क की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जब आप अपने दोस्त के घर जाते हैं और आप दोनों ओरेंज पहने होते हैं. कान्ये वेस्ट की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इस पर 1 लाख से अधिक रीट्वीट और लगभग आठ लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

When you go to your boys house and you’re both wearing orange 🍊

A post shared by Kanye West (@kanyewestt_official) on

हालांकि यह फोटो इलॉन मस्क और कान्ये वेस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हो रही है बल्कि यह फोटो में जो तीसरे शख्स की वजह से हो रही जो दिखाई नहीं देते हुए भी चर्चा का विषय बन गया. फोटो में तीसरे शख्स की परछाई कैप्चर हुई है. आप अगर फोटो को ध्यान से देखेंगे तो इल़ॉन मस्क और कान्ये वेस्ट की पीछे एक शीशा नजर आ रहा है और उस शीशे में एक लड़की की परछाई दिख रही है. लड़की जिस तरह से खड़ी है वह देखकर लग रहा है कि वह इलॉन मस्क और कान्ये वेस्ट की फोटो क्लिक कर रही है.

फोटो शेयर होने के बाद लोगों ने इसे चर्चा का केंद्र बना दिया और देखते ही देखते लोगों के अनुमानों से कमेंट सेक्शन पट गया. लोग तरह तरह के फनी और दिलचस्प अनुमान लगा रहे हैं. कई लोग तो इस पर मीम्स भी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.