Gujarat Exclusive > गुजरात > विरमगाम में मतदान केंद्र के बाहर हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

विरमगाम में मतदान केंद्र के बाहर हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0
445

विरमगाम: गुजरात में तालुका-जिला और नगरपालिका चुनावों के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो चुका है. लेकिन राज्य में कुछ जगहों पर हिंसक झड़प की भी जानकारी सामने आई.

दाहोद के बाद विरमगाम में नगरपालिका के चुनाव के दौरान दो समूहों के बीच मारपीट हो गई. Viramgam polling station two groups beat up

विरमगाम के एमजे हाई स्कूल में मतदान केंद्र के पास पहले तो दो समूहों के बीच कहा-सुनी हो गई उसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

विरमगाम में मतदान केंद्र के बाहर दो समूहों के बीच झड़प Viramgam polling station two groups beat up

मिल रही जानकारी के अनुसार विरमगाम में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़पे हुई है. Viramgam polling station two groups beat up

मारपीट के बाद मामला इतना बिगड़ गया कि देखते ही देखते एक-दूसरे को पत्थराव शुरू कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन हालात काबू में नहीं आने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान वोटिंग सेंटर पर अफरातफरी मच गई.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज Viramgam polling station two groups beat up

एक और घटना में दाहोद जिले के झालोद की घोड़िया प्राथमिक विद्यालय में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की गई. Viramgam polling station two groups beat up

इतना ही नहीं घोड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों में तोड़फोड़ की गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है.

लेकिन कुछ देर के लिए वोटिंग को बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि 31 जिला पंचायत, 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर पालिकाओं के लिए मतदान संपन्न हो चुका है.

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए 26 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों और 65 एसआरपी कंपनियों को चुनावी सुरक्षा के लिए तैनात किया है.  Viramgam polling station two groups beat up

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dahod-booth-capturing-evm-sabotage/