Gujarat Exclusive > यूथ > विराट कोहली का बड़ा ऐलान, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे कप्तानी

विराट कोहली का बड़ा ऐलान, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे कप्तानी

0
357

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान किया है. वह आगामी 2021 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. अगले माह होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि वह वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी जगह पर उपकप्तान रोहित शर्मा को बोर्ड कप्तान बना सकती है.

कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा “मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री से सलाह लेने के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि टीम के साथ बतौर बल्लेबाज सहयोग देता रहूंगा. लेकिन वर्कलोड की वजह से कप्तानी को छोड़ने का फैसला किया है. बतौर एक कप्तान मैंने टीम को काफी कुछ दिया है.”

टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का नाम

बीते दिनों BCCI ने अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए टीम का ऐलान किया था. विराट कोहली, रोहित शर्मा, के.एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-youth-leader-outsourced/