Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता कानून पर बयान देने से बचते हुए नजर आए विराट, कहा- इस बारे में ज्यादा नहीं पता

नागरिकता कानून पर बयान देने से बचते हुए नजर आए विराट, कहा- इस बारे में ज्यादा नहीं पता

0
406

देशभर में कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के दौरान कई जगह हिंसा भी हुई. इस कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे पहले प्रदर्शन शुरू हुआ था, उनमें से एक असम भी और यहीं पर रविवार 5 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है.

पत्रकारों से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि बिना इस एक्ट की जानकारी के कुछ भी कहना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. यहां किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.

 

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गुवाहाटी पूरी तरह सुरक्षित है. हमें यहां पहुंचने में कोई समस्या नहीं हुई. जहां तक सीएए की बात है तो मैं गैरजिम्मेदाराना नहीं होना चाहता, बिना इसपर किसी भी तरह की जानकारी के. पहले इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए फिर इस पर अपनी राय देनी चाहिए. मैं ऐसे किसी भी चीज में खुद को उलझाना नहीं चाहता जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.