Gujarat Exclusive > यूथ > लॉकडाउन के कारण 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे विश्वनाथन आनंद, लौटे स्वदेश

लॉकडाउन के कारण 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे विश्वनाथन आनंद, लौटे स्वदेश

0
438

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण आवागमन ठप्प पड़ा हुआ है. एक देश के लोग दूसरे देश में फंसे हुए हैं. कई भारतीय भी विदेश में फंसे हुए हैं जिन्हें अब धीरे-धीरे कर स्वदेश लाया जा रहा है. इस कड़ी में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद तीन महीने तक जर्मनी में फंसे रहने के बाद आखिरकार शनिवार को भारत लौट आए.

ग्रैंडमास्टर आनंद कोरोना महामारी के कारण यात्रा संबंधित पांबदियों की वजह से तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में फंसे थे. देश के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी, आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग खेलने के लिए जर्मनी गए थे और उन्हें मार्च में लौटना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में यात्रा संबंधित पांबदियां लग गईं और वह वहीं फंस गए.

आनंद फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट संख्या ए1-120 से दिल्ली से होते हुए बंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचें. उनके पहुंचने की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी अरूणा ने कहा, ‘हां, आनंद लौट आए हैं. वह ठीक हैं. उन्होंने कहा कि वह भारत लौटकर खुश हैं. अरूणा ने पहले बताया था कि आनंद को क्वारेंटाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और प्रोटोकॉल के अनुसार चेन्नई आना होगा.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/recovery-rate-is-high-in-india-2/