Gujarat Exclusive > यूथ > ड्रग्स केस में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा गिरफ्तार, चल रहे थे फरार

ड्रग्स केस में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा गिरफ्तार, चल रहे थे फरार

0
487

सैंडलवुड ड्रग्स केस में बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच में अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया जो लंबे वक्त से फरार चल रहा था. आदित्य अल्वा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवाराज सेल्वा का बेटा है और उसकी बहन से एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की शादी हुई है.

सैंडलवुड ड्रग्स मामले में सितंबर 2020 में नाम आने के बाद से ही अल्वा फरार थे. इस वजह से कोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज FIR भी रद्द करना पड़ा था. मालूम हो कि आदित्य अल्वा पर बेंगलुरू स्थ‍ित अपने घर ‘हाउस ऑफ लाइफ’ में ऐसी पार्टीज होस्ट करने का आरोप है जहां ड्रग्स लिए जाते थे.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर मुश्किलों का पहाड़, ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह

मंगलवार को अल्वा को बेंगलुरू में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया. उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा जिसके बाद पुलिस उनके हिरासत की मांग करेगी. प्रारंभिक पूछताछ में अल्वा ने खुद को बेगुनाह बताया है.

मजबूत है बैकग्राउंड

अल्वा एक मजबूत बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले होने के अलावा वह पूर्व मंत्री जीवाराज सेल्वा का बेटे हैं. दिवंगत जीवराज अल्वा फंडिंग इकट्ठा करने के स्किल के लिए जाने जाते थे. वहीं आदित्य की मां नंदिनी अल्वा की गिनती भी राज्य के प्रतिष्ठित लोगों में होती है. वह एक प्रसिद्ध नृत्यांगना और इवेंट ऑर्गनाइजर हैं. वह बेंगलुरु हब्बा (बेंगलुरु फेस्ट) के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. इस फेस्ट को 1999-2004 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री एस.एम.कृष्णा के कार्यकाल के दौरान लॉन्च किया गया था.

विवेक ओबेरॉय के घर पर छापेमारी

बता दें कि पिछले दिनों विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की पत्नी प्र‍ियंका अल्वा ओबेरॉय को सैंडलवुड ड्रग्स केस में भाई आदित्य अल्वा के साथ कनेक्शन को देखते हुए सिटी क्राइम ब्रांच नोटिस दिया था. विवेक ओबरॉय के घर पर भी बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की थी. ये छापेमारी विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा के मामले में की गई थी. आदित्य अल्वा तब से फरार था, जब से पुलिस ने सैंडलवुड स्टार रागिनी द्विवेदी के घर पर छापे मारे थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें