Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > वोडाफोन लाया हर दिन 3GB डेटा देने वाले 2 प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ और कई फायदा

वोडाफोन लाया हर दिन 3GB डेटा देने वाले 2 प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ और कई फायदा

0
377

टेलिकॉम इंडस्ट्री में आजकल जबरदस्त कॉम्पिटिशन चल रहा है. कंपनियां अपने सब्सक्राइबर बेस और ऐवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए नए-नए प्लान ला रही हैं. वहीं, पिछले महीने रिलायंस जियो के साथ ही एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को महंगा कर दिया था. ऐसे में यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए वोडाफोन ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. 558 रुपये और 398 रुपये की कीमत वाले इन प्लान में 3जीबी डेटा के साथ और भी कई बेनिफिट दिए जा रहे हैं.

वोडाफोन का 558 रुपये वाला प्लान56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है. प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेती है. प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 499 रुपये की कीमत में आने वाले वोडाफोन प्ले के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 999 रुपये वाला जी5 का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

इतना ही नहीं वोडाफोन 398 वाला भी एक प्लान लाने वाली है इस प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है. प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा दिया जा रहा है. 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में भी 558 रुपये वाले की तरह वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. बता दें कि वोडाफोन द्वारा लॉन्च किए गया 558 रुपये वाला प्लान मध्य प्रदेश सर्कल और 398 रुपये वाला मुंबई और मध्य प्रदेश सर्कल में उपलब्ध है.