Gujarat Exclusive > राजनीति > 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

0
1513

कोरोना काल के बीच आठ राज्यों में 19 राज्यसभा सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से मतदान का आगाज हो चुका है. ये राज्यसभा चुनाव सियासी पार्टियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं क्योंकि लंबे खरीद-फरोख्त और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज चुनाव हो रहा है. शाम 5 बजे तक मतदान होगा. उनके बाद वोटों की गिनती होगी. माना जा रहा है कि शाम तक नतीजे सामने आ जाएंगे.

गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा ठक्कर है क्योंकि यहां पर खाली हुई सीटों के मुकाबले ज्यादा उम्मीदवारों को दोनों पार्टियां खड़ाकर इस राज्यसभा चुनाव में लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है.

राज्यसभा की जिन 19 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश और गुजरात से 4-4, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से 2 और मणिपुर, मिजोरम मेघालय से 1-1 सीट शामिल है. मणिपुर में बड़े सियासी फेरबदल के चुनाव काफी रोचक हो गया है.

कोरोना वायरस के चलते चुनाव आयोग ने विधायकों के लिए खास इंतजाम किए हैं. सभी विधायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. चुनाव आयोग ने एक पूरी मेडिकल टीम जिसमें 3 डॉक्टर, 8 नर्स और इमरजेंसी एंबुलेंस को भी विधानसभा में जरूरत पड़ने पर तैनात रहने के लिए कहा है.

गुजरात में 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव में कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को मैदान में उतारा गया है. वहीं बीजेपी की ओर से अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतरा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-leader-attack-on-morari-bapu/