Gujarat Exclusive > राजनीति > झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक 13.03 फीसद वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक 13.03 फीसद वोटिंग

0
450

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 सीटों पर मतदान जारी है. 9 बजे तक 13.03% वोटिंग का आकड़ा दर्ज किया गया है. जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जबकि अन्य 18 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 260 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 29 महिला प्रत्याशी हैं. वहीं, मतदाताओं की संख्या 48,25,038 है.

सिमडेगा के कुछ बूथों पर बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में वोट डाले जा रहे हैं. वहीं वोटिंग का समय होने पर कुछ बूथों से ईवीएम खराबी की भी खबरें आईं, लेकिन उन्हें सुधारकर मतदान शुरू करा लिया गया है. इस चरण में 18 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

इस चरण में इनकी प्रतिष्ठा दाव पर

मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव, भाजपा के बागी नेता सरयू राय, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री रामचंद्र सहिस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस चरण के चुनाव से जुड़ी हुई है.