Gujarat Exclusive > राजनीति > झारखंड विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 29.44 फीसद मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 29.44 फीसद मतदान

0
304

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में 17 सीटों पर 309 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 32 महिलाएं हैं. इस चरण में राज्य के आठ जिलों में मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है. रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्टा में मतदान शाम 5 बजे तक होगा. वहीं, अन्य 12 सीटों पर वोटिंग शाम 3 बजे तक कर सकेंगे. वहीं, बीजेपी से अलग होकर मैदान में उतरी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के लिए तीसरा चरण काफी अहम है. आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो से लेकर पार्टी के अन्य कद्दावर नेताओं का सियासी सफर इसी चरण में तय होना है.

दलबदलुओं पर भी नजर

रांची जिले के हटिया से पिछली बार जेवीएम के टिकट से जीतकर विधानसभा पहुंचे नवीन जायसवाल इस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस चरण का चुनाव एजेएसयू के लिए सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि वह अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी है. एजेएसयू के नेता भी मानते हैं कि राज्य में एजेएसयू को अपनी ताकत बढ़ाने के लिहाज से इस चरण का चुनाव उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. इस चरण में एजेएसयू ने मांडू, गोमिया, सिमरिया, बड़कागांव, ईचागढ़, रामगढ़, सिल्ली सहित कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

सात दिसंबर को हुआ था दूसरे चरण का मतदान

झारखंड में दूसरे चरण के मतदान में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई.दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान कराया गया. राज्य के 7 जिलों के 20 विधानसभा सीटों पर वोट का प्रतिशत निम्न रहा- बहरागोड़ा-75.36% घाटशिला-70.37% पोटका-67.87% जुगसलाई -65.78% जमशेदपुर (पूर्वी)-56.30% जमशेदपुर (पश्चिमी)-54.41% सरायकेला-60.05% चाईबासा-65.09% मझगांव-66.84% जगन्नाथपुर-62.57% मनोहरपुर-60.03% चक्रधरपुर-65.61% खरसावां-62.22% तमाड़-68.11% तोरपा-64.24% खूंटी-63.66% मांडर-67.52% सिसई-68.60% सिमडेगा-64.74% कोलेबिरा-65.48%