Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राफेल डील से जुड़े VR चौधरी होंगे अगले वायुसेनाध्यक्ष, लेंगे आरकेएस भदौरिया की जगह

राफेल डील से जुड़े VR चौधरी होंगे अगले वायुसेनाध्यक्ष, लेंगे आरकेएस भदौरिया की जगह

0
747

केंद्र सरकार ने एयर मार्शल विवेक राम चौधरी भारतीय वायु सेना का अगल प्रमुख बनाने का फैसला किया है. 30 सितंबर को निवर्तमान वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया सेवानिवृत्ति होंगे उसके बाद चौधरी पद ग्रहण करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने विवेक राम चौधरी को नया वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया है. एयर मार्शल विवेक राम चौधरी वर्तमान में भारतीय वायु सेना के उपाध्यक्ष हैं.

नए वायु सेना प्रमुख जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सरकार ने वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में कार्यरत एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को अगला वायुसेनाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है.” वह 30 सितंबर को भारतीय वायु सेना के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

आपको बता दें एयर मार्शल विवेक राम चौधरी 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए थे. विवेक राम चौधरी एनडीए के छात्र रह चुके हैं. चौधरी ने डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज से स्नातक किया है. उनको 1 मार्च, 2021 को एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह पर 45वें वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया था. विवेक राम चौधरी भारतीय वायुसेना के 27वें प्रमुख होंगे. वह पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ भी रह चुके हैं.

वीआर चौधरी राफेल कार्यक्रम से जुड़े थे. वह फ्रांस से आने वाले लड़ाकू जेट परियोजना की प्रगति की देखरेख करने वाले एक द्विपक्षीय उच्च स्तरीय समूह के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. इसके अलावा वह वायु सेना के विभिन्न पदों पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-leaves-for-america-visit/