Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात निकाय चुनावों के लिए AIMIM जोर-शोर से जुटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता फिर आ रहे अहमदाबाद

गुजरात निकाय चुनावों के लिए AIMIM जोर-शोर से जुटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता फिर आ रहे अहमदाबाद

0
1386

Waris Pathan visit to Ahmedabad: गुजरात के निकाय चुनावों में एआईएमआईएम पूरी जोर-शोर से जुटी हुई है. हाल ही में पार्टी प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान भी आए थे. अब एकबार फिर वारिस पठान अहमदाबाद आ रहे हैं.  Waris Pathan visit to Ahmedabad

अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान शहर में दो दिनों के लिए पहुंचेंगे. वह 13 और 14 फरवरी को अहमदाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे. Waris Pathan visit to Ahmedabad

यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस की नई चाल, पार्टी राम मंदिर के नाम पर मांग रही वो

वारिस पठान के आने का मकसद

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी को बढ़ावा देने के लिए वारिस पठान को दो दिन के लिए अहमदाबाद जाने का निर्देश दिया है. अहमदाबाद की दो दिवसीय दौरे के दौरान वह कुछ मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकें और पैदल यात्रा करेंगे. बता दें कि एआईएमआईएम ने अहमदाबाद नगर निगम के लिए 6 वार्डों में 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. Waris Pathan visit to Ahmedabad

ओवैसी की सभा में उमड़ी थी भीड़

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 7 फरवरी को अहमदाबाद के रिवर फ्रंट में एक सार्वजनिक सभा की थी जहां भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. तब ओवैसी ने कहा था कि भाजपा और कांग्रेस मामा-भांजे की तरह है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने एआईएमआईएम पर भाजपा की बी-टीम होने का आरोप लगाया था. Waris Pathan visit to Ahmedabad

ओवैसी ने कहा कि वह 2002 के दंगों के दौरान, हैदराबाद के 25 डॉक्टर मदद करने के लिए अहमदाबाद के शाह आलम दरगाह में एक राहत शिविर में शामिल हुए थे. लेकिन कांग्रेस ने उस दौरान कुछ खास नहीं किया. बता दें कि ओवैसी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान भी गुजरात दौरे पर आए थे. Waris Pathan visit to Ahmedabad

ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला को गुजरात में एआईएमआईएम का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. Waris Pathan visit to Ahmedabad

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें