Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वॉशिंगटन: महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश, दर्ज हुआ मामला

वॉशिंगटन: महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश, दर्ज हुआ मामला

0
1209

अमेरिका लंबे समय के बाद एक बार फिर से श्वेत और अश्वेत की लड़ाई की आग में झुलस रहा है. पुलिस हिरासत के दौरान अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में हिंसा भड़क गई है. मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के बाहर भी प्रदर्शन किया जिसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति को बंकर में ले जाया गया था. अब जानकारी आ रही है कि वॉशिंगटन डीसी में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाया है.

वॉशिंगटन डीसी में स्थित भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया है. गांधी की प्रतिमा तोड़ने के मामले को लेकर अमेरिका ने माफी मांगी है और खेद जताया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार भारत में तैनात अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने वॉशिंगटन में गांधी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें खेद है. कृपया हमारी ओर से विनम्र माफी को स्वीकार करें.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर, 2014 को वॉशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. अमेरिका के हालात खराब होने के बाद अब ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/silence-on-the-situation-in-the-country-that-supports-the-movement-of-american-blacks-abhay-deol/