Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में पानी की टंकी धराशायी, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद में पानी की टंकी धराशायी, कोई हताहत नहीं

0
667

अहमदाबाद के गोता इलाके मौजूद वसंतनगर टाउनशिप में आज दोपहर पानी की एक टंकी ढह गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. और राहत बचाव काम शुरु कर दिया.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए अहमदाबाद नगर निगम के फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी राजेश भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि जर्जित हालत में पड़ी पानी की टंकी को तोड़े जाने का काम चल रहा था कि इसी दौरान टंकी ढह गई. उन्होंने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि नजदीक स्थित दो घरों को नुकसान पहुंचा है और सड़क पर मलबा फैल गया. उन्होंने बताया कि यह टंकी 20 वर्ष पुरानी थी, जिसे गुजरात हाउसिंग बोर्ड तोड़ रहा था.

गौरतलब है कि गत 12 अगस्त को भी शहर के बोपाल इलाके में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद से नगर निगम जर्जित अवस्था में पड़ी पानी की टंकियों को तोड़ने का काम कर रही हैं.